एक बच्ची के पिता संग दूसरी शादी करने जा रहीं दीया मिर्जा, जानें क्या है पूरा मामला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिर्जा जो तलाक के बाद काफी समय से सिंगल थीं अब जल्द ही अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं। दरअसल अभिनेत्री दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों की मानें तो दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करने वाली हैं। दीया मिर्जा और वैभव रेखी की इस शादी में परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं दीया के होने वाले पति वैभव रेखी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव रेखी एक सफल बिजनेसमैन हैं। वह बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं। दीया की तरह ही उनका भी तलाक हो चुका है और वह एक बेटी के पिता हैं। वैभव ने पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से की थी। खबरों की मानें तो वैभव और दीया के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों को साथ में काफी वक्त बिताने का मौका मिला था। अब हाल ही में विरल भियानी ने दीया की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बता दिया है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

बात करें दीया की तो उन्होंने 18 अक्टूबर 2014 को बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल ना सिर्फ उनके पति बल्कि बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। दीया और साहिल की शादी आर्य समाज के रीति रिवाज से दिल्ली में हुई थी। दीया अपनी शादी में हैदराबादी दुल्हन की तरह दिख रही थीं और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

हालांकि शादी के कुछ सालों बात दीया और साहिल में दूरियां आने लगीं जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साहिल से अलग होने की खबर साझा की थी। बताया जाता है कि दीया और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था। साहिल से अलग होने के बाद भी दीया उनसे अच्छी दोस्ती रखती हैं।