‘धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं…’, यशराज फिल्म्स ने की ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ, रणवीर सिंह ने जताई खुशी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) 

अभिषेक राय 

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म की फैंस से लेकर सेलेब्स तक तारीफ कर रहे हैं। अब हिंदी सिनेमा के लीडिंग प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने भी ‘धुरंधर’ की दिलखोलकर तारीफ की है। अब यशराज की पोस्ट पर खुद अभिनेता रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया है।

यशराज ने जारी किया बयान
यशराज फिल्म्स की ओर से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें ‘धुरंधर’ की सराहना की गई है। इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म (एक भाषा में) बनने पर हार्दिक बधाई। फिल्म के निर्देशक के रूप में आदित्य धर के स्पष्ट उद्देश्य, निडर कहानी कहने के अंदाज और हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने के उनके संकल्प ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है। हम इस शानदार फिल्म के हर कलाकार और टेक्नीशियन को भी उनके योगदान के लिए बधाई देते हैं। आप ही वो ‘धुरंधर’ हैं जिन्होंने फिल्म के विचार को बड़े पर्दे पर इतनी भव्यता और प्रभावशाली ढंग से उतारा है। हमें ऐसी सिनेमा देने के लिए धन्यवाद करते हैं, जो हमें क्रिएटिव नजरिए से कुछ नया करने के लिए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।’

रणवीर ने दिया रिएक्शन
यशराज फिल्म्स की ओर से की गई इस प्रशंसा पर फिल्म के अभिनेता रणवीर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है और अपनी खुशी जताई है। रणवीर ने यशराज की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा और प्यारी संस्था। मैं हमेशा से आपको गौरवान्वित करना चाहता था।’

भारत में 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म
अपनी रिलीज के बाद से ही ‘धुरंधर’ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। मेकर्स के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में ‘धुरंधर’ का कलेक्शन भारत में 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। भारत में नेट कलेक्शन के मामले में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली ‘धुरंधर’ पहली हिंदी फिल्म है। वहीं दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।