सोशल मीडिया सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने गानों के जरिए बिग बॉस (Bigg Boss) में भी खूब नाम कमाया. अपनी अनोखी गायकी से फेमस हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का अब एक नया गाना ‘नाच के पागल (Naach ke Pagal)’ रिलीज हुआ है. ये गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 25 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज (Selfie Maine Le Li Aaj)’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग-बॉस में भी उनको बुलाया गया था. ढिंचैक पूजा ने बिग-बॉस (Bigg Boss) में भी गाना बनाया था जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया गया था. बिग-बॉस में जाने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी.