(www.arya-tv.com) करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति रखने वाले पीयूष जैन एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, हाल ही में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सोना बेचने वाले के नाम का खुलासा हुआ है, जिसके बाद जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय कानपुर में उन लोगों की तलाश में जुट गई है. करीब दो साल पहले पीयूष जैन के कानपुर के आनंदपुरी और कन्नौज स्थित घर व कारोबारी स्थलों में छापे मारे गए थे. इस दौरान 196 करोड़ रुपये की नगदी और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. करीब 8 महीने तक जेल में रहने के बाद पीयूष जैन अब बाहर है. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल है कि पीयूष जैन फिलहाल क्या कर रहा है और कहां है.
पीयूष जैन इस पूरी घटना के बाद अब फिर से अपने इत्र के कारोबार में लग गया है. फिलहाल वो अभी कानपुर में ही है. कानपुर के आनंदपुरी में स्थित घर पर रह रहा है, साल 2021 में 27 दिसंबर को पीयूष को जेल भेजा गया था और उसे 8 महीने बाद जमानत मिली थी.पीयूष जैन ने जेल की सजा से बचने के लिए सोने पर अपना दावा छोड़ दिया है और उसने कोर्ट में राहत के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है. विशेष लोक अभियोजन ने बताया था कि जेल में बंद होने के दौरान पीयूष जैन ने पूछताछ में बताया था कि उसने बिना जीएसटी अदा किए कैलाश नाम के व्यक्ति से सोना खरीदा था. सूत्रों के मुताबिक यह सोना तस्करों का है. अब कैलाश नाम के व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.
विशेष लोक अभियोजन ने बताया है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. कई लोग जांच के दायरे में हैं. दरअसल, पूरा मानला कुछ इस तरह था कि अहमदाबाद की टीम ने गुजरात में पान मसाला ट्रक पकड़ा था, इसमें टैक्स चोरी उजागर हुई थी. इसके बाद टीम ने मसाला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर के यहां छानबीन की थी.