हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर हुई पुष्पवर्षा:हर-हर महादेव और जय श्रीराम के लगे जयकारे

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अधिक मास के पहले सोमवार को भगवान श्रीराम की नगरी में हेली कॉप्टर से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। इससे श्रद्धालुओं का समूह आनंद से भर हुआ। भक्तों ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के लगे जयकारे लगाए। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से भी जयकारे लगाए जाते रहे।सरयू घाट पर मंडलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की। सुबह करीब साढ़े आठ बजे हेलीकाप्टर ने रामकथा पार्क से उड़ान भर नागेश्वर नाथ और सरयू तट के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की।

अयोध्या के सभी शिव मंदिरों में अभिषेक की भीड़

बताते चले कि सावन माह के बीच में आरंभ अधिकमास का आज पहला सोमवार है। इस दिन अयोध्या सहित आसपास के एक लाख से ज्यादा भक्तों ने सरयू स्नान कर नदी के पवित्र जल से नागेश्वरनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान हनुमानगढ़ी,कनक भवन और रामलला के दरबार मे भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। अयोध्या के क्षीरेश्वरनाथ,कोटेश्वर नाथ टेढ़ीयति महादेव और नागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

इस बीच भक्तों की सुरक्षा के लिए अनेकों स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस के अलावा पीएसी को सुरक्षा में लगाया गया है। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बहुत ही शांतिपूर्वक भक्त सरयू स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं।