बिक गया अभिनेता देव आनंद का बंगला, परिवार को मिली मोटी रकम:जानिए क्‍यों आई बेचने की नौबत?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand Juhu Bungalow Sold) का मुंबई के जुहू इलाके में स्थित बंगला बिक गया है. इसे एक रियल एस्‍टेट कंपनी को बेचा गया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि यह डील 350-400 करोड़ रुपये में हुई है. इस बंगले में देव आनंद ने अपने जीवन के 40 साल बिताए थे. इस बंगले में वे अपनी पत्‍नी कल्पना कार्तिक, बेटे सुनील और बेटी देविना के साथ रहते थे. अब लंबे अरसे से यह बंगला खाली पड़ा था. देखरेख की आ रही दिक्‍कतों को देखते हुए अब देव आनंद के परिवार ने इसे बेचने का फैसला‍ लिया. कहा जा रहा है कि इस बंगले को तोड़कर यहां 22 मंजिला इमारत बनाई जाएगी.

 73 साल पुराना यह बंगला प्राइम लोकेशन जुहू में है और इंडस्ट्रियल एरिया है. कभी माधुरी दीक्षित और डिपल कपाडिया भी देव आनंद के इस बंगले के पास ही रहा करती थी. देव आनंद की पत्‍नी कल्‍पना कार्तिक ऊटी में बेटी देविना के साथ रहती हैं. देव आनदं के बेटे सुनील अमेरिका में रहते हैं. ऐसे में इस घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं है यही वजह है कि इस बंगले को बेचने का फैसला किया गया है.

1950 में बनाया था बंगला
देव आनंद ने इस बंगले का निर्माण 1950 में करवाया था. अब जुहू मुंबई का सबसे पॉश इलाका है, लेकिन जब देव आनंद ने यहां घर बनाया तो यह सुनसान इलाका था. चारों और जंगल ही था. देव आनंद ने एक बार इस जगह घर बनाने की वजह बताते हुए कहा था कि उन्‍हें यह जगह इसलिए पसंद आई क्‍योंकि यहां बहुत शांति थी.

पहले भी बिकी है प्रॉपर्टी
ऐसा नहीं है कि देव आनंद की कोई यह पहली प्रॉपर्टी बिकी है. इससे पहले पनवेल में स्थित देव आनंद की प्रॉपर्टी भी परिवार बेच चुका है. करीब एक दशक पहले देव आनंद का स्‍टूडियो ‘जाल’ भी बिक चुका है. स्‍टूडियो से मिले पैसों से सुनील, दविना और कल्‍पना के लिए एक-एक अपार्टमेंट खरीदा गया था.

बिक चुका है राजकपूर का भी बंगला
इस साल फरवरी में राज कपूर का चेंबूर स्थित बंगला भी बिका था. इस बंगले में कपूर खानदार ने कई साल गुजारे थे. राज कपूर के बंगले को गोदरेज कंपनी ने खरीदा है. इससे पहले राज कपूर का आरके स्‍टूडियो भी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने ही खरीदा था.