प्रयागराज।(www.arya-tv.com) नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मसले पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बावजूद शहर में शांति व्यवस्था बनी है। इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी यहां के लोगों के सौहार्द के कायल हो चुके हैैं। हालांकि एहतियातन आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा चौकसी बरती जा रही है। पैरा मिलेट्री फोर्स भी तैनात है तो थानों में रिक्रूट सिपाही लोगों से शांति और सौहार्द की अपील कर रहे हैं। अफसरों का मानना है कि आम नागरिक समझदार हैैं पर अराजक तत्व शांति में खलल पैदा करने की कोशिश कर सकते हैैं।
पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद शहर के कई इलाकों से जुलूस निकाल विरोध-प्रदर्शन किए गए थे। हालांकि लोगों ने कोई हंगामा नहीं किया। अभी वही माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों और मस्जिदों के इमाम, मौलाना के साथ बैठकें और गोष्ठियां की गईं। जुमे की नमाज के मद्देनजर गुरुवार को शहर और ग्रामीण इलाके में पीस कमेटी की बैठकें भी हुईं।
शहर में एसपी सिटी और एडीएम सिटी समेत सभी सीओ और थानेदारों ने अपने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि शहर के लोगों ने सूझबूझ के साथ शांति और सौहार्द बनाए रखा है। तमाम मस्जिदों में शांति के संदेश प्रसारित करने की अपील की गई है शहर में शांति व्यवस्था के लिए पैरा मिलेट्री फोर्स की भी तैनात है। एसपी सिटी ने बताया कि अटाला में एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात की गई है।
कोतवाली पर जामा मस्जिद के सामने एक कंपनी आरएएफ मुस्तैद है। सिविल लाइंस चौराहे के आसपास आरआरएफ की तैनाती है जबकि यूनिवर्सिटी इलाके में एक कंपनी पीएसी की कई टुकडिय़ां गश्त पर रहेंगी। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट सिपाहियों को भी 20-20 की संख्या में खुल्दाबाद, सिविल लाइंस समेत शहर के अन्य थानों में भेजा गया है।