(www.arya-tv.com) लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। सांसद दानिश ने लिखा कि टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बावजूद मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। कल मैंने संसद की कार्यवाही में भी भाग लिया था।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए थे अपनी जांट करवाने और आइसोलेशन में जाने का अनुरोध करता हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। इस ट्वीट में उन्होंने लोकसभा स्पीकर और लोकसभा सचिवालय को भी टैग किया।