देशखाप चौधरी का जानिए क्या है बड़ा एलान

Meerut Zone

बागपत (www.arya-tv.com) कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों पर सख्ती के बाद देशखाप भी नाराज हो गई है। देशखाप चौधरी ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई। इस दौरान थांबा चौधरी ब्रजपाल सिंह और किसान भी पहुंचे। देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रात के समय पुलिस-प्रशासन ने राकेश टिकैत और किसानों पर जो सख्ती बरती है उसे सहन नहीं किया जाएगा। लड़ाई आरपार की होगी।

यह भी कहा कि मजबूर होकर राकेश टिकैत की जो आंखों में पानी आया है, वह भीड़ का सैलाब बनकर बहेगा। क्षेत्र से गांव-गांव से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों में गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे। उधर, रात भर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ बड़ौत में ही डेरा डाले रहे और किसानों नेताओं पर नजर रखे रहे। शहर में कई स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, रालोद कार्यालय पर भी सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।