(www.arya-tv.com) उत्त र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। डिप्टी सीएम राजकीय वायुयान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से 12:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वाराणसी में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रगति जानेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
गुरुवार को वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपराहन 12:30 बजे सर्किट हाउस सभागार में जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। विभाग की योजनाओं, सीएम प्राथमिकता की योजनाओं की योजनाओं में अब तक कार्य जानेंगे। जनपद में विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री 3:30 श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सायं 6:00 बजे सर्किट हाउस आएंगे। पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और शुक्रवार को सुबह कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद लखनऊ रवाना होंगे।