कानपुर।(www.arya-tv.com) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ट्वीट कर जानकारी दी की कैंट स्थित सर्किट हाउस अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित हुई सभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस विश्राम गृह का नाम बदल कर भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेयी विश्राम गृह कर कर दिया है।
उप मुख्यमंत्री द्वारा सुबह 7ः09 पर ट्वीट किया गया है। इसको अभी तक 900 लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही 82 रीट्वीट व 27 लोगों ने कमेंट भी किया है। वहीं सर्किट परिसर में केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का शिलान्यास किया।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता दिवाकर शुक्ला को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर शुरू किया जाएगा। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, सुनील बजाज, किरण निषाद संतोष शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 79 परियोजना की शिलापट्ट का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सड़कों के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 10 दिन के अंदर सभी परियोजना के पत्थरों को अवर अभियंता की निगरानी पर लगाया जाएगा।