(www.arya-tv.com) मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन दो मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। वैसे अधिकतर फैंस ड्वेन जॉनसन को ‘द रॉक’ के नाम से जानते हैं। रेसलिंग की दुनिया से हॉलीवुड में कदम रखने वाले ड्वेन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ड्वेन के फैंस सिर्फ अमेरिका और भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में। जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं ड्वेन से जुड़ी कुछ बातें।
ये बात तो सभी जानते हैं कि फिल्मों में अपना दमखम दिखाने से पहले ड्वेन रेस्लिंग के बादशाह थे, लेकिन ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि ड्वेन डिप्रेशन की वजह से रेस्लर बने।ओप्राह विनफ्रे के कार्यक्रम ‘ओन’ में दिए एक साक्षात्कार में ड्वेन ने यह बात कही थी। ड्वेन ने कहा था कि वो 20 साल के रहे होंगे जब वो अमरीकी फुटबॉल टीम कैलगरी स्टैम्पेडर्स की तरफ से खेलते थे लेकिन उन्हें टीम से निकाल दिया गया था जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे।
दरअसल ड्वेन कनाडा में चार साल से अमरीकी फुटबॉल खेल रहे थे लेकिन उन्हें निकाल दिया गया और वो डिप्रेशन में चले गए।