मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 10, 11 और 12 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा, टुंडला, बाराबंकी और अयोध्या समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।यूपी के बात करें तो लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, टुंडला में घना कोहरा पड़ने जा रहा है। खासकर एक्सप्रेस-वे और हाई-वे पर सुबह या शाम को चलने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की गई है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी का अलर्ट है जिससे यूपी में शीतलहर बरकरार रहेगी।
