एक दिन में सर्वाधिक डेंगू के 15 मरीज मिले:पॉजिटिविटी रेट 50% के पार

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  मौसम बदलने के साथ शहर में डेंगू का हमला भी तेज हो गया है। इस साल पहली बार एक दिन में सर्वाधिक डेंगू पॉजिटिव मरीजों के आने का रिकार्ड बना है। 28 सैम्पलों में 15 मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ अब शहर में डेंगू पॉजिटिविटी रेट 50% पार कर गया है।

तीन मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराया
डेंगू हमलावर होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब शहर के हर कोने से डेंगू मरीज सामने आ रहे हैं। इसलिए तबीयत बिगड़ने पर तीन मरीजों को निजी अस्पतालों के इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।

एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार, यूडीएसपी पोर्टल पर सुबह से शाम तक 15 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इसमें पहली बार तीन बच्चे भी डेंगू की चपेट में आए हैं।

एलाइजा टेस्ट भी आ रहे पॉजिटिव
डेंगू का खतरा इसलिए बढ़ गया है क्योंकि 15 केसों में सभी एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आया है। 9 केस उर्सला अस्पताल के हैं, जहां पर पूरे शहर से मरीज रिपोर्ट होते हैं। बाकी केस निजी पैथालॉजी और अस्पतालों के हैं। तीन दिन से अब मरीजों को भर्ती करने की नौबत आ रही है क्योंकि उनके प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट आ रही है। सभी मरीजों के घरों पर सत्यापन के लिए सीएमओ ने टीमें भेजीं हैं।

सीएमओ डा. आलोक रंजन के मुताबिक डेंगू केस बढ़ रहे हैं इसलिए इस समय सतर्क हो जाएं। बुखार तेज हो तो डॉक्टर को दिखाएं, खुद इलाज करने से बचें। सभी को खानपान और मच्छर से बचाव के इंतजाम करने होंगे।