
लखनऊ। डेंगू का कहर जारी है। शहर हो या गांव डेंगू के मरीज हर जगह हैं। अब तक 249 केस सामने आ चुके हैं। यह आकड़ा रोज बढ़ रहा है। डेंगू से बचने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग लगातार काम कर रहा है।
इस बीच नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा है कि डेंगू से बचने के लिए जनता को भी जागरुक होने की जरूरत है। नगर आयुक्त ने कहा फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिडक़ाव सिर्फ बाहर तक रह जाता है अंदर नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि छिड़काव से डेंगू का मच्छर खत्म नहीं होगा इसके लिए जनता को जागरूक होकर सहयोग करना होगा।
बचने के उपाय
डेंगू का लार्वा हमेशा साफ पानी में पनपता है। इसलिए घरों में फ्रिज के पीछे, गमलों, कूलरों और बाहर रखे किसी भी कंटेनरों में पानी को भरा न रहने दें। कूलरों को सप्ताहिक रूप से साफ सफाई का ध्यान दें। डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है। इस संक्रमण काल में फुल आस्तीन के कपड़े ही पहने।
क्या कहा जिला मलेरिया अधिकारी ने
पूरे शहर में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही करवा रहे हैं जहां लार्वा मिलते हैं। उनके सैम्पल लेकर उन्हें नष्ट करने के साथ घर मालिक को नोटिस भी दी जा रही है। आइपीसी की धारा 188 के तहत नोटिस एवं चालान की कार्यवाही की जाती है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क बनाई गई है। ये डेस्क बुखार पीड़ित मरीजों के उपचार में मदद करते हैं। उनकी काउंसलिंग करते हैं। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। इसमें मच्छरदानी लगाकर बेड देते हैं। जिससे बीमारी न फैले। प्रोटोकाल के आधार पर इलाज किया जाता है। हमारी टीम लगातार राजधानी का भ्रमण कर रही है। सभी उसका पूरा सहयोग करें।
अब तक मिले 249 केस
जनवरी माह से लेकर अब तक डेंगू के 249 केस सामने आ चुके हैं। जून से अब 1500 लोगों के घरों में भरे पानी में लार्वा पाए गए हैं जिसमें बाद उन्हें नोटिस दी जा चुकी है। आपकों बता दें कि नोटिस के साथ 200 से 1000 रुपए तक जुर्माना हो सकता है।
खरीदे जाएंगे नए वाहन
डेंगू के लगातार बढ़ रहे माललों को लेकर नगर निगम ने पांच मशीनें और वाहन खरीदारी के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि इसी सप्ताह मशीनें आ जाएंगी।
क्या कहा एसीएमओ ने
एसीएमओ डॉक्टर केपी त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक राजधानी लखनऊ के अलग अलग इलाकों से कुल 249 केस सामने आ चुके हैं।
क्या कहा जिला मलेरिया अधिकारी ने
जिला मलेलिया अधिकारी डीएन शुक्ला ने आर्यटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम संयुक्त रूप से डेंगू के लार्वा की जांच कर रहा है। इसके अलावा फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिडक़ाव भी हो रहा है। मौजूदा समय में 95 साइकिल माउटेंन और 20 से ज्यादा बड़े वाहनों से फॉगिंग की जा रही है।
मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव मलेरिया विभाग करता है लोगों को वन टू वन स्कूलों के और हैंडविल के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इससे पहले फाइट द बाइट अभियान चलाया था जिसके अंतर्गत हमारे वालेंटियर डोर टू डोर जाते थे।