- कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे” : विधायक राजेश्वर सिंह लगवा रहे 50 आरडब्ल्यूए में मेगा वोटर कैंप
- ओमैक्स, अंसल, वृन्दावन और अर्जुनगंज के आरडब्ल्यूए … हर जगह आज मेगा वोटर कैंप
- मतदाता बनने का मौका बड़ा मौका : सरोजनीनगर के 50 आरडब्लूए में मेगा वोटर कैंप
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार, 18 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र की 50 आरडब्ल्यूए, हाई-राइज अपार्टमेंट्स एवं आवासीय सोसाइटीज़ में ‘मेगा वोटर एडिशन कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है।
कैंप के दौरान मतदाता सूची से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिनमें नव मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6, नाम हटाने अथवा संशोधन हेतु फॉर्म -7 तथा नाम, पता, फोटो एवं अन्य विवरणों के अद्यतन हेतु फॉर्म-8 शामिल हैं। इस प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी बनाए रखने हेतु शिविरों में विधायक की टीम के सदस्य, संबंधित आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, स्थानीय भाजपा बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए–2 की सक्रिय उपस्थिति रहेगी।
यह व्यापक अभियान सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख आवासीय योजनाओं एवं सोसाइटीज़ में संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत अवध विहार योजना क्षेत्र में गोमती एन्क्लेव, अलकनंदा एन्क्लेव, भागीरथी एन्क्लेव, नंदिनी एन्क्लेव, सरयू एन्क्लेव, मंदाकिनी एन्क्लेव, गंगोत्री एन्क्लेव, एसबीआई एन्क्लेव/लाइटहाउस, प्रधानमंत्री आवास योजना सेवई, घुसवाकलां बेसरा–प्रथम, राप्ती एन्क्लेव, पीएमएवाई–3बी देवामऊ/वरुणा एन्क्लेव तथा धावाहर बसेरा–प्रथम एवं द्वितीय को सम्मिलित किया गया है।
इसी क्रम में अर्जुनगंज क्षेत्र की एमआई सेंट्रल पार्क, ओमैक्स वाटरस्केप्स, ओमैक्स आर-1, ओमैक्स आर-2 तथा रिशिता मैनहैटन सोसाइटीज़ में भी मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। वहीं वृन्दावन योजना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन एन्क्लेव, कैलाश एन्क्लेव (सेक्टर–8), एल्डेको, सौभाग्यम, नीलगिरी एन्क्लेव, अज़िया बोटानिका, हिमालय एन्क्लेव (1, 2 एवं 3), अरावली एन्क्लेव, ग्रीनबेरी, आश्रय एन्क्लेव, सपना एन्क्लेव, गोल्ड स्टार–1 एवं 2 (सेक्टर–2), कासा ग्रीन्स, एक्सोटिका, आरजी एम्फोरिया, एवरेस्ट एन्क्लेव, सूर्य ग्रीन्स, गैलेक्सी हाइट्स, अर्श सुमंगलम, इंद्रप्रस्थ ग्रैंड (सेक्टर–4ए), विहान हाइट्स, सूरत रेजीडेंसी, शिवा ग्रीन्स, रॉयल स्टेट (सेक्टर–2) तथा आकाश एन्क्लेव शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त अंसल एपीआई क्षेत्र की सेलिब्रिटी ग्रीन्स, सेलिब्रिटी गार्डन (अंसल), सेलिब्रिटी गार्डन (लेवाना), सेलिब्रिटी मीडोज़, पैराडाइज़ क्रिस्टल, चंद्रा पैनोरमा, लक्ष्य हाइट्स, संतुष्टि एन्क्लेव–प्रथम एवं द्वितीय, कियारा रेजीडेंसी, ओकास रेजीडेंसी तथा तुलसियानी अपार्टमेंट में भी ‘मेगा वोटर एडिशन कैंप’ आयोजित किए जाएंगे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से इस अवसर पर सामाजिक सहभागिता के भाव के साथ सभी आरडब्ल्यूए क्षेत्रों में जलपान एवं लंच की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि स्पोर्ट्स की किट प्रदान कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, खेल भावना और सक्रिय नागरिकता के प्रति प्रेरित किया जाएगा। यह ‘मेगा वोटर एडिशन कैंप’ सरोजनीनगर में लोकतांत्रिक चेतना को सुदृढ़ करने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदाता सूची को समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
