कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर हो रही अभद्र टिप्पणी:आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

# ## UP

(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले संजय मिश्र फौजी उर्फ रिंकू पंडित के खिलाफ FIR कराने की मांग की। पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एसएसपी से मिला और कार्रवाई की मांग की।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विरूद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को हटाने की मांग
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा फेसबुक के माध्यम से कांग्रेस नेताओं पर अभद्र पोस्ट किया जा रहा है। इससे कांग्रेसियों में आक्रोश है। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संजय मिश्रा उर्फ फौजी को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा फेसबुक से अभद्र टिप्पणी हटाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ,उमेश उपाध्याय ,राम अवध पासी, डीएन वर्मा मौजूद रहे।