(www.arya-tv.com) एक महीने की छुट्टी के बाद कोर्ट खुल गए हैं। कोर्ट खुलने के दूसरे दिन 5 जुलाई को ज्ञानवापी मामले में एक याचिका को लेकर वाराणसी सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। ज्ञानवापी परिसर में उर्स मनाने और 3 मजारों पर चादर चढ़ाने, फातिहा पढ़ने की मांग को लेकर यह सुनवाई (सीनियर डिवीजन) महेंद्र नाथ पांडेय की कोर्ट में होगी। यह याचिका मुख्तार अहमद समेत 4 वादियों ने पिछले साल दाखिल की थी।
मजार पर चादर चढ़ाने की मांग
मुस्लिम पक्ष की मांग है कि उन्हें मजार पर चादर चढ़ाने, फातिहा पढ़ने और उर्स आयोजन समेत सभी धार्मिक क्रियाकलापों की परमिशन दी जाए। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद और जिला प्रशासन और अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है।
इन्होंने डाली है याचिका
वाराणसी के लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी, कच्चीबाग निवासी अनीसुर रहमान सहित 3 अन्य लोगों ने कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। इस मामले में मुस्लिम पक्ष का कहना है कि प्रतिवादी पक्ष के साथ ही राज्य सरकार, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी, वाराणसी डीएम और पुलिस कमिश्नरेट को आदेश दिया जाए कि वे उर्स जैसे कार्यक्रम को होने से यहां पर कोई रोक-टोक न करें।