कांग्रेस की कर्जमाफी झूठी , भाजपा ने खाते में भेजे 100 करोड़ : शर्मा
भोपाल। (www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश सेमी गवर्नमेंट एड्रेस एंप्लाइज के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेई मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में पर्यटन निगम एवं अन्य निगम मंडल ने जहां सेवा निर्मित अभी 58 साल है 62 करने की मांग की है !
वाजपेई ने कहा कि शासन के कर्मचारियों को 62 वर्ष में सेवानिवृत किया जा रहा है वहीं चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 65 वर्ष में सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान हो रहा है
परंतु अधिकतम निगम मंडल सहकारी संस्थाएं पर्यटक निगम सड़क परिवहन निगम जैसी संस्थाओ में अभी भी 58 वर्ष एवं 60 वर्ष है !