डेल का नया लैपटॉप लॉन्च:डेल के XPS 13 प्लस 9320 में 4K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन

# ## Technology

(www.arya-tv.com) डेल (Dell) ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप डेल XPS 13 प्लस 9320 को लॉन्च कर दिया है। डेल XPS 13 प्लस 9320 के साथ इनफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है। डेल के इस लैपटॉप में इंटेल 12th जेन 28W प्रोसेसर है जिसके साथ एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर स्पीकर मिलेगा। डेल ने इस लैपटॉप को पहली बार CES 2022 में लॉन्च किया था।

डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत
डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत 1,59,990 रुपए है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 GB रैरम और 512 GB मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 GB रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपए है। डेल के इस लैपटॉप की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी

डेल XPS 13 प्लस 9320 की स्पेसिफिकेशन
डेल XPS 13 प्लस 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th जेन इंटेल कोर 28W प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में कैपेसिटिव टच के साथ जीरो लैक्टिक कीबोर्ड और ग्लास टचपैड भी मिलता है। इस लैपटॉप में चार स्पीकर भी हैं और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक घंटे से कम समय में ही 80% तक चार्ज हो जाती है।