लेडीज सीट पर चिपककर बैठे कपल तो बस कंडक्टर हो गया ‘फायर’, लगा दी क्लास

# ## National

(www.arya-tv.com) सार्वजानिक जगहों पर लोगों से एक मर्यादा में रहने की उम्मीद की जाती है। कई बार कुछ कपल या युवा जोड़ी मर्यादाओं को भूल कर पब्लिक प्लेस पर ही अतरंग होने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस में बैठे कपल जब मर्यादाओं को पार करने लगे तो कंडक्टर से उन्हें टोक दिया और सीट से भी उठा दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में अधिकतर सीटें खाली हैं। बीच में एक कपल बैठा हुआ है। कपल चिपककर बैठा हुआ और मोबाइल में कुछ वीडियो देख रहा है। कुछ देर तक नोटिस करने के बाद कडंक्टर ने उन्हें टोकना ही उचित समझा। कंडक्टर ने कपल को आवाज दी।

वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कंडक्टर ने कपल को आवाज दी और लड़के को यह कहते हुए सीट से उठने के लिए कहा कि वह लेडीज सीट है। वहां वह नहीं बैठ सकता। इसके बाद लड़का और लड़की दोनों खड़े हुए और दूसरी सीट पर जाकर बैठ गए। यह वीडियो वायरल हो रहा है।