नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बुधवार को दिल्ली में बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली— यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यूपी—दिल्ली बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। निजामुद्दीन के मरकज के आस पास भी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं।
गाजियाबाद में डीएम का आदेश आया है कि बॉर्डर को सील कर दिया जाए। यह इसलिए किया गया है क्योंकि लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे थे। लोग ढील का नाजायज फायदा उठा रहे थे जिसके बाद सरकार ने दिल्ली यूपी बॉर्डर को सील कर दिया।