दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, रात में मिनिमम टेम्परेचर 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

# ## National

(www.arya-tv.com)  दिल्ली में दिन ब दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, दूसरी ओर रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने और लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गर्मी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मंगलवार (18 जून) को यहां रात का न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में जून में 13 साल बाद इतना अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.  इससे पहले 3 जून 2010 को 34.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार 37 दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया. इस सीजन दिल्ली में अब तक छह  वार्म नाइट (गर्म रात) की स्थिति बनी है. दरअसल, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या इससे अधिक दर्ज होता है तब वार्म नाइट की स्थिति बनती है.

सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज
वहीं जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या अधिक होता है तब तीव्र वार्म नाइट की स्थिति बनती है. यह बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. ऐसे में तीव्र वार्म नाइट की स्थिति है. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है.

आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान पहले से ही 32-33 डिग्री के बीच बना हुआ है. ऐसे में एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में हवा में नमी बढ़ गई है, जिससे रात में बादल छाए रहते हैं और गर्मी खत्म नहीं होती है. मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, बहुत हल्की बारिश के आसार हैं. आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है.