दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर जमकर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। नार्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस, ओटो, ट्रैक्टर और कार जलभराव के बीच फंस गई। कार और ऑटो को तो लोगों ने निकाल दिया, जबकि बस घंटों फंसी रही।