Arya-tv webdsk
repoter -vivek kumar sahu
Lucknow :- राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से बादल मंडरा तो रहे हैं, लेकिन बिना बरसे ही लौट जा रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम में नमी और तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
देश में दक्षिण-पश्चिम से चला मानसून चंद रोज की तेजी के बाद कमजोर पड़ गया है। इसके अगले पांच-छह दिनों में फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। मानसून की स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है।
वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाओं के चलते की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी हल्की बारिश होगी और धूल भरी आंधी चलेगी।