नई दिल्ली। एडिशन कमिश्नर ओपी मिश्रा ने कहा है कि अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लोग काम के लिए निकलें। जुम्मे की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंजताम किए गए हैं।
आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। उनके घर और गोदाम को सीज कर दिया गया है। ताहिर हुसैन पर आगजनी, हत्या और हिंसा फैलाने का केस दर्ज किया गया है।
क्या कहा मनोज तिवारी ने
मनोज तिवारी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘दुगनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी … निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया..’
आपको बता दें कि ताहिर हुसैन के घर से निकलने मिलने वाला विस्फोटक पदार्थ बताता है कि दिल्ली को दहलाने के लिए कितनी भीषण तैयारी की गई थी। ताहिर हुसैन का घर हिंसा के हेडक्वार्टर की तरह था। अभी तक ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हालांकि उसने एक न्यूज चैनल से कहा है कि उसका इसमें कोई हाथ नहीं है। वह हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर हमेशा तत्पर रहता है। वह मुस्लिमों का इलाका छोड़कर हिंदुओं के इलाके में रह रहा है।
