यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले ‘शुक्रिया’

# ## National

(www.arya-tv.com)  सीआईएसएफ न केवल क्राउड को मिस मैनेज कर रही हैबल्कि जहां अधीनस्‍थ अधिकारी काम के बोझ तले दबे हुए हैंउनके आसपास कोई भी सीनियर अफसर नहीं है. सिक्‍योरिटी में कैजुअल (लापरवाह) और स्‍लो एप्रोज (सुस्‍त रवैये) के लिए सीआईएसएफ को धन्‍यवाद. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को लेकर यह ऑब्जर्वेशन हमारा नहीं, बल्कि सुरक्षा जांच की लाइनों से घंटों से जूझ रहे तमाम पैसेंजर्स का है. इन पैसेंजर्स ने अपने तीन लाइनों के इस मैसेज सीआईएसएफ की बदलती कार्य शैली पर तमाम प्रश्‍नचिन्‍ह खड़े कर दिए हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कार्य शैली को लेकर अभय नामक एक यात्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय, डीजीसीए और सीआईएसएफ को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि दिल्‍ली एयरपोर्ट का टी-थ्री टर्मिनल पूरी तरह से अव्‍यवस्‍थाओं से इस तरह घिरा हुआ है कि आपात स्थित उत्‍पन्‍न होने पर कई लोगों की जान जा सकती है. एयरपोट पर तैनात सीआईएसएफ सीनियर ऑफिसर्स को लेकर अभय ने लिखा है कि काम के बोझ के तले दबे स्‍टाफ के आसपास कोई भी सीनियर ऑफिसर नहीं है. सीआईएसएफ भीड़ को ठीक से संभाल भी नहीं पा रही है.

सीआईएसएफ की तरफ से नहीं मिला यात्रियों को जवाब
अपने मैसेज में अभय ने सीआईएसएफ कर्मियों के लापरवाह नजरिए और सुस्‍त कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए धन्‍यवाद भी कहा है. अभय के इस मैसेज एक दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की तरफ से एक रटा रटाया जवाब आया. जिसमें यह कहा गया कि निश्चित तौर पर यह अनुभव वैसा नहीं है, जैसे हम आपको देना चाहते हैं.

हमने आपके फीडबैक को गंभीरता के साथ नोट करते हुए संबंधित विभागों को भेज दिया है. जिससे जरूरी कार्रवाई की जा सके. हालांकि यह बात दीगर है कि यह मैसेज सीधे तौर पर जुड़े होने के बावजूद सीआईएसएफ की तरफ से इस मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.