(www.arya-tv.com) नई दिल्ली सीट से पर्चा भरने के लिए जामनगर हाउस पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए बेताब हो रहे हैं। और उन्होंने “पर्चा दाखिल करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। उनको टोकन नंबर 45 मिला है। पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे थे। इस वक्त वे रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में हैं। केजरीवाल जब जामनगर हाउस पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो बाहर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। नारेबाजी को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां के प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स मंगा ली है।

अरविंद केजरीवाल का कहना भ्रष्टाचार को मिटाना
केजरीवाल पर्चा भरने से पहले कहा कि इस बार चुनाव में जेजेपी, एलजेपी, आरजेडी समेत कई पार्टियां मैदान में हैं. इन सभी पार्टियों का एक ही मकसद है। अरविंद केजरीवाल को हराओ, और मेरा मकसद है भ्रष्टाचार को भगाव।
