(www.arya-tv.com)48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम बेस्ट ड्रामा सीरीज चुनी गई है। इसके साथ ही यह भारत की ओर से एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है। 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर बनी इस सीरीज को रीची मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें शेफाली शाह लीड रोल में थीं। उन्होंने सीरीज में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की भूमिका निभाई थी।
भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे
इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे। दिल्ली क्राइम के अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हैवन में लीड किरदार निभाने वाले अर्जुन माथुर एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। हालांकि, यह अवॉर्ड यूके की टीवी सीरीज रिस्पांसिबल चाइल्ड के एक्टर बिली बैरैट को मिला।
बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में भारत की ओर से प्राइम वीडियो की फोर मोर शॉट्स प्लीज को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन यह अवॉर्ड ब्राजीलियन कॉमेडी सीरीज नो-बॉडी लुकिंग (निन्गुएम ता ओल्हान्दो) ने जीता।