केजरीवाल के आवास पर हमले का लखनऊ में विरोध: 1090 चौराहे पर किया प्रदर्शन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर सड़क जाम कर दिया।

पुलिस ने आम आदमी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक हटाने का प्रयास किया वह नहीं माने तो भी घसीट कर 1090 चौराहे से हटाया। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि ये निंदनीय घटना इस पूरे मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

दिल्ली सीएम क्या बोले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी आवास पर बुधवार को हुए हमले पर आज पहली बार बोले जिसमें उन्होंने भाजपा से सवाल किया है। केजरीवाल ने अपने घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर बोलते हुए पूछा अगर ऐसा ही रहा तो देश विकास कैसे करेगा? हम पहले ही देश के 75 साल बर्बाद कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, केजरीवाल जरूरी नहीं है लेकिन देश है। मैं अपने देश के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हूं। केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा से सवाल किया कि अगर दुनिया की सबसे बड़ी और सत्तासीन पार्टी दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी करेगी तो वह देश के युवाओं को क्या संदेश देगी?

अब तक आठ गिरफ्तार, दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कल हुए विरोध प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की छह टीमें छापेमारी में लगी हैं। जो अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।

विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में घटना की स्वतंत्र आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं…