कोरोना से मौत का आकड़ा 300 के पार, एम्स में तैनात ASI को कोरोना

# ## National

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है। 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं। रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील किए गए हैं।
दिल्ली एम्स में तैनात ASI को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है।
दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना के शिकार बन रहे हैं।
एम्स में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कोरोना पॉजिटिव मिला है।
यह एएसआई सफदरगंज पुलिस स्टेशन में तैनात था।
फिलहाल, उसके परिवार और उसके संपर्क में आए 22 पुलिस कर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है।
अब तक दिल्ली पुलिस के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।