52 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

# ## Lucknow

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के बाद न्यायविदों की परिचर्चा प्रारंभ होगी। सायंकालीन सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि और मेयर सुषमा खर्कवाल विशिष्ट अतिथि शमिल हुए।

सीएमएस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों के सम्मेलन से पूर्व 52 देशों से आए विदेशी मेहमानों ने आगरा स्थित ताजमहल का भ्रमण किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभिन्न देशों से आए 160 से अधिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं कानूनविदों का लखनऊ में स्वागत किया। सीएमएस में आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग करने देर शाम सभी अतिथि लखनऊ पहुंचे।

विदेशी मेहमानों के स्वागत में राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ की विरासत अमन, चैन और सुख-शांति की रही है। दुनिया भर से आए न्यायविद जब एकता और शांति का संदेश विश्व को देंगे, तो यह लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय होगा।

इन अतिथियों का हुआ लखनऊ आगमन

क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालिथा बी. मोसिलिली, घाना की संसद के सभापति अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबीन, एंटीगुआ और बरबूडा संसद के अध्यक्ष आस्बर्ट आर. फ्रेडरिक समेत कई देशों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश प्रमुख रूप से शामिल रहे।