6 दिन कानपुर से चलेगी देहरादून एक्सप्रेस:प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पर होना है काम

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से देहरादून जाने वाली सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस (14113) 5 दिन कानपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी। 9 सितंबर से 15 सितंबर तक इस ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज से नहीं होगा। दरअसल, महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत सूबेदारगंज स्टेशन पर कार्य होना है, यही कारण है कि सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी, इसमें कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त भी रहेंगी। कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्जन भी किया जा रहा है।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04181 व 04182 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू का संचालन बमरौली रेलवे स्टेशन से संचालन होग। सूबेदारंगज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली 03333/ 03334 और 04193/04194 मेमू ट्रेन प्रयागराज छिवकी से पंडित दीन दयाल उपध्याय तक जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सूबेदारगंज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य होना है, जिससे यह बदलाव किया जा रहा है।

प्रयागराज जंक्शन से मिलेंगी यह ट्रेनें

  • 9 से 12 सितंबर तक 22431 सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस।
  • 10 से 13 सितंबर तक 22432 उधमपुर-सूबेदारगंज एक्सप्रेस।14 सितंबर को 04121 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्सप्रेस।
  • 08 सितंबर को 04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।11 सितंबर को 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल।
  • 12 सितंबर को 04126 बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज एक्सप्रेस।

14 सितंबर को बीच में रोकी जांएगी ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस सिराथू और मनौरी के बीच में 35 मिनट रोकी जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12816 आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस सिराथू और मनौरी के बीच 30 मिनट रोकी जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12324 आनंद विहार-हावड़ा एक्प्रेस खागा और मनौरी के बीच 40 मिनट तक रोकी जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी खागा और सैयद सरांवा के बीच 40 मिनट रोकी जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा फतेहपुर-मनोहरगंज के बीच 45 मिनट रोकी जाएगी।
  • 18102 जम्मूतवी-टाटानगर, फतेहपुर से मनोहरगंज के बीच 45 मिनट रूकेगी।
  • 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, फतेहपुर-भरवारी के बीच 50 मिनट रोकी जाएगी।