रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा— भारत के पास हर तरह का टैलेंट, टॉप कंपनियों का मैनेजमेंट संभाल रहे भारतवंशी

# ## Business

 (www.arya-tv.com) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्योग चैंबर फिक्की की 94 वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में कहा कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है जिसने विकास की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। हमारे पास युवा प्रशिक्षित वैज्ञानिक, तकनीकी और मैनेजिरियल टैलेंट है।

दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतवंशी सीईओ हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार भारत को दुनिया का सबसे स्वस्थ और सबसे सक्षम कार्यबल बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक निवेश पर ध्यान केंद्रित करती है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक जिले में 1 मेडिकल कॉलेज और प्रत्येक राज्य में कम से कम 1 एम्स बनाना है।