राजनाथ सिंह:तीन दिवसीय दौरे पर आज आएंगे लखनऊ अखिलेश दास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

# ## UP

(www.arya-tv.com)लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 नवंबर की सुबह 10:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से सीधे पांच कालिदास मार्ग के लिए प्रस्थान करेंगें वहां पहुंचकर उत्तर प्रदेश डिफेंस इंड्ट्रिरयल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में सम्मिलित होंगे।

इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  • दोपहर बाद बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  • सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुचेंगे और ‘द सेंट्रम’ का उद्घाटन करेंगे।
  • शनिवार 13 नवंबर को कानपुर रोड स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
  • शाम को सिटी मोंटसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार शाखा के ऑडिटोरियम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
  • इसके बाद सेंट जोसेफ स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे।
  • रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे और’ब्राह्मण परिवार’ के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • सायं 4:05 कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।