डिफेंस एक्सपों में निशुल्क बस सेवा, चलेंगी 108 बसें

Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

लखनऊ। डिफेंस एक्सपो में लोगों को निशुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा। प्रदर्शनी स्थल तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए 108 सिटी बसें लगाई गई हैं।

राजधानी में 13 स्थानों को चिंहित किया गया है जहां से यात्रियों को निशुल्क बसों की सुविधा मिल सकेगी। राजधानी में आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो में 70 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इनमें थाइलैंड के पीएम जनरल प्रेयुट छानो-ओ-छा और नाइजर के डिफेंस मिनस्टर इसोयूफू काटाम्बे समेत 25 देशों के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा कई देशों की सेनाओं के विंग प्रमुख भी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहेंगे। भारत की ओर से HAL-DRDO करेंगे प्रदर्शनी

वृंदावन योजना सेक्टर-15 में 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो का उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन सीएम रिवर फ्रंट पर भी आयोजन शुरू होंगे।