विदेश में शादी की 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर मुंबई लौटे Deepika-Ranveer

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल माने जाते हैं. दोनों हमेशा कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन सबके बीच हाल ही में दीपिका और रणवीर ने  ब्रुसेल्स में अपनी पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. कपल ने अपनी शादी की सालगिरह के शानदार जश्न की तस्वीरें भी फैंस के लिए शेयर की थी. वहीं अब इस सेलिब्रेशन के बाद  दीपिका और रणवीर मुंबई लौट आए हैं. कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

शादी की पांचवीं सालगिरह मनाकर मुंबई लौटे दीपिका-रणवीर

शुक्रवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को स्पॉट किया गया. कपल ब्रुसेल्स में अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनाकर लौटे थे. एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर सिंह एक दूसरे का हाथ थामे हुए काफी खुश नजर आए. इस दौरान रणवीर सिंह ने ग्रीन कलर का कोट और डेनिम जींस के साथ ब्लैक प्रिंटेड हुडी पहनी हुई थी. उन्होने अपना सिर हुडी से ढका हुआ था. रणवीर ने चेहरे पर ब्लैक मास्क और गॉगल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.

 वहीं दीपिका पादुकोण ने मैचिंग ट्रैक पैंट के साथ एक ब्लैक कलर की हुडी पहनी थी साथ ही एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग ग्रे ट्रेंच कोट भी कैरी किया था. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और सन ग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. पॉवर कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए ही एयरपोर्ट से बाहर निकला और अपनी गाड़ी में बैठकर चला गया.

दीपिका-रणवीर ने 2018 में की थी शादी
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में फैमिली र क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की थी. अपनी शादी के 5 साल बाद हाल ही में ये पॉवर कपल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में पहली बार एक साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों की ड्रीमी वेडिंग  की वीडियो भी शो में दिखाई गई थी.