फिर भंसाली की फिल्म में दिख सकती हैं दीपिका पादुकोण, डकैत रानी का रोल हुआ ऑफर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)शाहरुख खान और साउथ इंडियन सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार के साथ वाली फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। कहा जा रहा है कि पिछले महीने लॉकडाउन सख्त होने से पहले एटली मुंबई आए थे। यहां उन्होंने शाहरुख से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट का फाइनल नैरेशन देकर चेन्नई लौट गए। दोनों की मुलाकात की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म को लेकर उनकी बात आगे बढ़ गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है। बताते चलें कि अक्टूबर 2019 में सबसे पहले इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हुई थी।