‘खो गए हम कहां’ की सफलता के बाद, दीपिका पादुकोण ने लिखा पोस्ट, अनन्या पांडे-सिद्धांत चतुर्वेदी को दी बधाई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘खो गए हम कहां’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिए अर्जुन वरैन सिंह फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. उनके निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव की एक्टिंग की हर कोई तारीफें कर रहा है. अब दीपिका पादुकोण ने भी सितारों की तारीफ कर ‘खो गए हम कहां’ का रिव्यू किया है.

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम कर चुकीं है. अब उनकी ‘खो गए हम कहां’ की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है.

दीपिका पादुकोण ने लिखा बधाई नोट
‘खो गए हम कहां’ को मिली सफलता के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में एक सफेद दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘ आज एक और….बधाई हो दोस्तों’. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट को निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल पर टैग किया है.

हाल में हुई पार्टी
बता दें कि ‘खो गए हम कहां’ की सफलता के बाद ने एक सक्सेस पार्टी रखी है. ये पार्टी मुबंई में हुई. जहां मुख्य कलाकार, निर्माता और इससे जुड़े अन्य लोग शामिल हुए. फिल्म की कहनी की बात करें तो, यह फिल्म सोशल मीडिया के युग में जीवन, दोस्ती और प्यार के बीच आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे तीन दोस्तों की कहानी बताती है. फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.