रणवीर को दीपिका से पड़ी डांट, तो आयुष्मान खुराना बोले- भाभी डांट रही हैं

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आयुष्मान खुराना हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे और उन्होंने बीच में रणवीर सिंह को भी इंस्टाग्राम पर ज्वाइन करा लिया। रणवीर अपनी नींद से उठे थे और अपने बाल ठीक कर रहे थे। रणवीर को देखकर आयुष्मान भी अपनी कैप निकाल देते हैं। इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं और तभी रणवीर कहते हैं, ‘अच्छा चलो बाय बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं चिल्ला मत’।

रणवीर के जाने के बाद आयुष्मान फैन्स से कहते हैं कि वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं।