आर्यकुल कालेज में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न

Lucknow

(ARYA-TV DESK 24 JAN)। आर्यकुल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण निर्णायक मण्डल के सामने किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के चैयरमैन श्री के.जी.सिंह , कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष व डीवाईएफआई के पूर्व सचिव श्री प्रवीण सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज हमारे बच्चे सुरक्षित सीमा-सशक्त भारत, देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है और सीमा सुरक्षा में हमारी भूमिका जैसे देश भक्ति से ओत-प्रोत विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में अपना प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसके  साथ ही उन्होंने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने व्यक्तिगत जीवन से उठकर देशहित के बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि जिस देश की मिट्टी में हम पल कर बड़े हुए हैं हमें उसके प्रति भी ईमानदार होना चाहिए तभी हम सच्चे देश-भक्त बन पायेंगे।

कार्यक्रम में बोलते हुए कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि आज युवा वर्ग न केवल हमारे देश का भविष्य है, बल्कि देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। यह तो गर्व की बात है भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से कहीं अधिक है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास और देश की सुरक्षा दिलाने पर केन्द्रित है। सभी की यह अपेक्षा रहती है कि युवा वर्ग देश के विकास और उसकी सुरक्षा के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल प्रगति का एक हिस्सा बनकर रह जाएं। इसके साथ ही श्री सिंह ने सभी को देश की सीमा सुरक्षा के प्रति अपना योगदान देने की बात कही और कहा कि भारत हमारी मातृ भूमि है हमें इसकी पूजा करनी चाहिए।

         

वाद—विवाद प्रतियोगिता में बोलती बीजेएमसी व बीटीसी की छात्रा सोनी सिंह व समीक्षा सिंह चौहान

वाद-विवाद प्रतियोगिता में बोलते हुए बीजेएमसी छात्रा सोनी सिंह ने कहा कि कोई भी देश तरक्की के शिखर तब तक नहीं पहुंच सकता जबतक उस देश की महिलाएं कंधे से कंधा मिला कर न चले। इसके साथ ही बीटीसी की छात्रा समीक्षा सिंह चैहान ने बोलते हुए कहा कि सशक्त भारत के तौर पर आज भारत की छवि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छी बन चुकी है इसके बावजूद बार्डर पर रहने वाले लोग दहशत में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहें है। वहां रहने वाले लोगों को अपने बच्चों के बारे में चिंता हैं कि कहीं हमारा बच्चा किसी आतंकवाद के चक्कर में न पड़ जाए। इसलिए इन विषयों के बारे में हमें गंभीरता से सोचना पड़ेगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही अन्य छात्र-छात्राओें में मो.आजम, रजत त्रिपाठी, कामेश मिश्रा, रणवीर चैधरी, राॅकी विश्वास, स्वाती दूबे, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, लवकुश, अखिलेश प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र सिंह आदि ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुरक्षित सीमा-सशक्त भारत, देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है और सीमा सुरक्षा में हमारी भूमिका विषय पर अपने विचार प्रकट किये। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी मौर्य, अनुमा धुरिया, आस्था जोशी, दीप्ती यादव, स्तुति तिवारी, विवेक साहू, सुषमा विश्वास, हर्षिता पंत आदि छात्र-छात्राओं ने उपरोक्त विषयों पर अपनी लेखनी प्र्रस्तुत की। कार्यक्रम की संचालिका एच.आर.हेड नेहा वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से हमारे बच्चों का उत्साह वर्धन होता है और वे भविष्य में सच्चे देश भक्त के दौर पर अपने आप को सिद्ध कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,अध्यक्ष पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग अंकिता अग्रवाल,एच.आर.हेड नेहा वर्मा, शोध निदेशक डाॅ.रविकान्त के साथ शिक्षकों में फार्मेसी विभाग से डॉ.नवनीत, डॉ.शशांक, बी.के.सिंह, डाॅ.रोहित मोहन, डॉ.संजय यादव, प्रियंका केसरवानी, रश्मि सागर, निधि कुमारी, स्वाती सिंह, संचालिका मिश्रा, मैनेजमेंट विभाग से आशुतोष यादव, आकांक्षा सिंह, विनीता दूबे, सिद्धार्थ महन्ता, अब्दुल रब खान, सिद्धार्थ राजेन्द्र, शशांक मेहरोत्रा बी.टी.सी.विभाग से एस.सी.तिवारी, रवि पाठक, गीता मिश्रा, नीलम भास्कर, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डेय, पंकज यादव आदि के साथ रजिस्ट्रार स्टाफ में हर्ष नारायण सिंह, रोहित वर्मा, अंकुर के साथ अन्य स्टाफ में सर्वजीत, कौशल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।