वाराणसी(www.arya-tv.com) जिले में गुरुवार देर रात पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद शव अस्पताल में फेंक कर पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। वहींं मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंंच गए। परिजनों के अनुसार बक्सा थाने में पुलिस अभिरक्षा में चोरी के एक संदिग्ध मामले में पुलिस आरोपत को ले गई और पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।
मौत होने के बाद उसे अस्पताल में फेंककर भाग गए। वहीं मौत की जानकारी होने के बाद सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इब्राहिमाबाद में रास्ता जाम किए उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर इस दौरान पथराव भी किया। वहीं कस्टोडियल डेथ का मामला होने की वजह से आनन फानन अस्पताल को पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी।
जबकि आरोपित पुलिस कर्मियों के बारे में कोई भी जानकारी शीर्ष अधिकारियों की ओर से नहीं दी गई है। जबकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बक्शा थाने में भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं अधिकारियों ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा वजहों से जिला पुलिस को सचेत कर दिया है।