मधुर यादव की घातक गेंदबाजी, सेठी स्पोर्ट्स सेमीफाइनल में

# ## Game

(www.arya-tv.com) ऑफ स्पिन गेंदबाज मधुर यादव की घातक गेंदबाजी (8-1-16-4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी (84/4) ने शालीमार कप अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी (81/10) को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट दिल्ली अकैडमी की पूरी टीम मधुर यादव, अरमान जैन (2/3) व सुजल भातु (2/23) की घातक गेंदबाजी के चलते 28 ओवरों में 81 रनों पर ही सिमट गई । सेठी स्पोर्ट्स ने 21.1 ओवर शेष रहते ये मैच 6 विकेट से जीत लिया । जतिन सूद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुर यादव को प्रदान किया ।