मेरठ में मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम पर हुआ जानलेवा हमला

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) परतापुर थाना क्षेत्र में मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग गए।

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा परतापुर थाने में आरोपी उदयवीर अंकित व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बताया गया कि विद्युत विभाग की टीम मंगलवार को उदयवीर पुत्र रामफल के यहां मीटर लगाने के लिए गई थी। इस दौरान लोगों ने मीटर लगाने का विरोध किया। इसके बाद उदयवीर और उसके अन्य साथी भी आ गए और लाठी-डंडों से बिजली विभाग के कर्मचारी मुकेश पाल की पिटाई करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इस मामले की जानकारी टीम ने अवर अभियंता अमर सिंह पटेल को दी। इसके बाद सभी अधिकारी परतापुर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर अली खान का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।