युवती की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर के पास रेलवे गुमटी से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर वजनदार वस्तु की चोट का निशान था। मुंह से भी खून निकल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त क्षेत्र के गांव गौसपुर निवासी तबस्सुम (24) पुत्री इसरार हुसैन के रूप में की है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि वह मंगलवार दोपहर को भोजपुर स्थित बैंक के लिए निकली थी। उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव फेंका गया है।