(www.arya-tv.com)लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह नाले में एक युवक का शव मिला। साथ में उसकी बाइक भी नाले में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो जेब से देसी शराब की शीशी मिला। बाइक की आरसी से युवक की शिनाख्त कर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी है।
बाइक के ऊपर औंधे मुंह पड़ा था युवक
बंथरा क्षेत्र के अमावा नाले में शव पड़ा देख सुबह लोगों ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची तो युवक का शव बाइक के ऊपर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। शव को बाहर निकाल कर तलाशी ली गयी तो जेब से शराब की शीशी, कीपैड वाला मोबाइल फोन और 50 रुपए मिले। बाइक की डिक्की से गाड़ी की आरसी मिली जिससे मृतक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की दाहिनी आंख के ऊपर चोट थी। पुलिस आशंका जता रही है कि नशे में धुत होने की वजह से नाले में गिरकर मौत हुई है।
दो बच्चों के सिर उठ गया पिता का साया
बंथरा इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का नाम दीपचंद पुत्र रामचंद्र है। वह मूल रूप से बंथरा के लालताखेड़ा का रहने वाला है, लेकिन पूरा परिवार खुर्रमनगर में रहता है। दीपचंद की पत्नी का नाम निशा है और दो बेटे हैं। एक बेटा 2 साल का है। दूसरा बेटा 8 दिन पहले ही पैदा हुआ है। वह देर रात किस वजह से बंथरा की तरफ जा रहा था इस बारे में घरवालों को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल और छानबीन की जा रही है।