नाबालिग युवती का जंगल में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

Lucknow

लखनऊ। (राहुल तिवारी) राजधानी के थाना क्षेत्र पारा में अपराधों का तांडव थम नहीं रहा। फिर भी कोतवाल पर मेहरबान है शाशन प्रशासन व पुलिस के अधिकारी। आज फिर नाबालिग युवती का शव जंगल में मिला।

परिजनों ने रेप के बाद हत्या की अशंका जताई है। आखिर कब तक चलती रहेगी रसूखदार कोतवालों की जनता के साथ तानाशाही। पुलिस अगर इस प्रकरण को गम्भीरता से ले लेती तो शायद एक 9 साल की बच्ची की जान न जाती।

आज उत्तर प्रदेश की पुलिस सिर्फ और सिर्फ सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। इससे पहले भी पारा थाना क्षेत्र में काफी अपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन बेलगाम तानाशाह इंस्पेक्टर पारा पर अधिकारी चुप क्यों हैं।राजधानी में तमाम कोतवालों का स्थानांतरण हुआ, लेकिन पारा कोतवाल पर मेहरबानी क्यो? आखिर कब तक जाती रहेगी मासूमों की जान।