प्रयागराज(www.arya-tv.com) कौशांबी जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवक की घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इस बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस तहकीकात कर रही है।
नसीरपुर निवासी त्रिलोकीनाथ का 20 वर्षीय बेटा सूर्यबली यमुना नदी से मछली पकड़ता था। फिर उन मछलियों को बाजार में बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता है।
पिता त्रिलोकीनाथ की मानें तो सोमवार की रात सूर्यबली खाना खाने के बाद सो गया। सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली। जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ। कमरे में जाकर देखा तो सूर्यबली की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही थी।
यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रोने-चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ के बाद शव कब्जे में ले लिया।