संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

Lucknow

सरोजनी नगर- लखनऊ। क्षेत्र के खांडे देव ग्राम सभा के मजरे पूराही खेड़ा गांव के बाहर खेतों में जाने के लिए बने चकरोड के किनारे नाली में एक अधेड़ युवती जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष का शव सुबह-सुबह मिलने से अचानक गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय बंथरा पुलिस को की जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की किंतु शव की शिनाख्त न हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार रोज की तरह आज भी जब वह सुबह सुबह खेतों में जाने के लिए निकल रहे थे तभी देखा कि चकरोड के किनारे नाली में एक महिला का शव पड़ा हुआ है देखने पर मालूम हुआ की महिला के गले पर चोट के निशान हैं इसके साथ ही उसके साथ ही उसके हाथों व पैरों में खून के छींटे पड़े हुए दिखाई दे रहे थे।

शव के समीप ही 2-3 बोतलें भी पाई गई ग्रामीणों के अनुसार बोतलों में तेजाब था जिनसे कि अपराधियों ने महिला का चेहरा बिगाड़ने का प्रयास किया होगा। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी जिससे कि मालूम चलता है कि अपराधियों ने महिला को कहीं दूर से लाकर हत्या करने के बाद यहां पर फेंक कर फरार हो गए। वहीं कई ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों द्वारा महिला से दुष्कर्म की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त व अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।