बेटी की शादी के सपने टूटे, चोरों ने किया घर साफ

Lucknow

(Arya  News Lucknow) Shivam:

लखनऊ: बंथरा के सरैया गाँव में हाल ही में एक परिवार जो अपनी बेटी की शादी की तैय्यारियों में लगा हुआ था कि तभी कुछ चोर उनकी लाखों की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गये. इस घटना  को चोरों ने तब अंजाम दिया जब शाम को घर के सभी लोग खाना खाकर सोने के लिए चले गए थे.  घर के अंदर बेटा और बहू सो रहे थे और वही घर के बाहर घर के मुखिया लेटे हुए थे

सुबह जब ग्रामीणों ने  देखा कि घर के पीछे कपडे और बक्से का सामान बिखरा पड़ा था तो गाँव के लोगों ने घर के मुखिया को बताया और  परिवार के लोगों ने देखा कि घर के पीछे के कमरे की दीवार में एक छेद था और कमरे में सारा सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा था.  यह देख कर घर के लोगों में  हडकंप मच गया और आस पास के सभी लोग इकट्ठा हो गये.

ऐसा माना जा रहा हैं कि इस घर में चोरी से पहले उन्ही चोरो ने आस पास के कुछ और घरो में भी चोरी की कोशिश की थी पर वहाँ कुछ ना मिलने पर इस घर में धावा बोला. सुबह जब इस घटना की जानकारी परिवारजनों को हुई तो उन लोगों ने इसकी सूचना  थाना बंथरा में देकर उसकी शिकायत करवाई.